Solan News: एबीवीपी बद्दी नगर इकाई का गठन, विशाल अध्यक्ष और विक्रमजीत चुने उपाध्यक्ष
संवाद न्यूज एजेंसीबद्दी (सोलन)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बद्दी नगर इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर नगर इकाई के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। सहायक प्रो. विशाल संख्यान को नगर इकाई अध्यक्ष और सहायक आचार्य विक्रमजीत को इकाई का उपाध्यक्ष चुना गया। युवराज ठाकुर को नगर इकाई सचिव की कमान सौंपी है। एबीवीपी के प्रवक्ता शेखर कंडारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देना है। नवगठित नगर इकाई के पदाधिकारियों ने संगठन की विचारधारा के अनुरूप कार्य करने और युवाओं को समाज व राष्ट्रहित में प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नगर के कार्यकर्ताओं ने नवगठित नगर इकाई को शुभकामनाएं दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 17:58 IST
Solan News: एबीवीपी बद्दी नगर इकाई का गठन, विशाल अध्यक्ष और विक्रमजीत चुने उपाध्यक्ष #ABVPBaddiNagarUnitFormed #VishalElectedPresidentAndVikramjitElectedVicePresident #SubahSamachar