Mandi News: सिटी में आज

बैठक- बल्ह घाटी की कंसा में खेल मैदान के वजूद को बचाने के लिए दोपहर 2:00 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। ---बैठक - महिला उद्यमियों के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला बीडीओ कार्यालय मंडी सदर में सुबह 10:30 बजे से होगी।----बैठक - हिम आंचल पेंशनर संघ बल्ह इकाई की बैठक खंड प्रधान मंगत राम चौधरी की अध्यक्षता में नेरचौक के डडौर में सुबह 10:00 बजे से होगी।---शिविर - राजकीय बाल स्कूल सुंदरनगर में आयोजित राज्य स्तरीय एनएसएस युवा नेतृत्व शिविर का समापन दोपहर 1:00 बजे होगा। समापन अवसर पर शिक्षा उपनिदेशक यशवीर धीमान मौजूद रहेंगे।---बैठक - बल्ह के कुम्मी में भाजपा पदाधिकारी सुबह 11:00 प्रदेश सरकार के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन के लिए बैठक कर रणनीति बनाएंगे। बैठक में बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी मौजूद रहेंगे।----समारोह - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला में वाषिक पारितोषिक वितरण समारोह सुबह 10:30 बजे से मनाया जाएगा। समारोह में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।..काम की बात गैस वितरण- इंडेन गैस एजेंसी की ओर से सुबह 10:00 बजे से त्रामट से रसोई गैस सिलिंडर का वितरण किया जाएगा। विद्युत उपकेंद्र सुंदरनगर के तहत आने वाले 11 केवी बल्ह फीडर की मरम्मत व पेड़ों की काट छांट का कार्य किया जाएगा। इस कारण चौक, तलवाली, जरल जुगाहन समेत अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।.ओपीडी : नागरिक अस्पताल सरकाघाट ओपीडी में एसएमओ डाॅ. संजीव कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुरेंद्र कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रिया ठाकुर तथा रात्रि ड्यूटी में मेडिसन स्पेशलिस्ट डाॅ. आभा सिंह सेवाएं देंगे।..ओपीडी नागरिक अस्पताल सुंदरनगरओपीडी सुबह 9:30 से शाम 04:00 बजे तकबाल रोग : डाॅ. चमन ठाकुरनेत्र रोग : डाॅ. जितेंद्र रुड़कीगायनी रोग : डाॅ. आलोक शर्माहड्डी रोग : डाॅ. अक्षित पुरी.आपातकालीन स्थिति में चिकित्सकों की ड्यूटी बदल भी सकती है।आपातकालीन नंबर : 01907-266223

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
In the city today



Mandi News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar