छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
मेरठ। बाराबंकी के रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में बिना मान्यता संचालित एलएलबी कोर्स के विवाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इसके विरोध में मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के गेट पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बाराबंकी में निर्दोष विद्यार्थियों पर जिस तरह पुलिस ने लाठियां बरसाईं, वह लोकतांत्रिक मूल्यों और छात्रों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। एबीवीपी ने मांग की कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पुलिस अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। विद्यार्थी महानगर मंत्री अभिषेक गोयल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए और उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में अनुज ठाकुर, ध्रुव गोस्वामी, आर्यन प्रजापति, अनुज बैसला, मोहित तोमर, विकास गोला, यश भटनागर आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:31 IST
छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन #ABVPProtestedAgainstLathichargeOnStudents #SubahSamachar