ABVP: एबीवीपी ने जारी की 11 संभावित उम्मीदवारों की सूची, आठ या नौ अभ्यर्थी होंगे शॉर्टलिस्ट

ABVP: दिल्ली विश्वविद्यालय में अगले माह होने वाले छात्र संघ चुनाव (डूसू) को लेकर छात्र संगठन सक्रिय हो गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सबसे पहले अपने 11 संभावित उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। संगठन की ओर से बृहस्पतिवार को 11 संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई। यह संभावित उम्मीदवार शुक्रवार से कॉलेजों में प्री-इलेक्शन कैंपेनिंग की शुरुआत करेंगे। संगठन इनमें से अभी आठ या नौ उम्मीदवारों को फिर से शॉर्टलिस्ट करेगा। वहीं केंद्रीय पैनल की घोषणा 11 सितंबर को होगी। एबीवीपी ने जिन 11 संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें दीपिका झा, भूमिका चौहान, यश डबास, आर्यन मान, रोहित सिंह, इशू मौर्य, लक्ष्य राज सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, गोविंद तंवर, नितिन तंवर एवं कुणाल चौधरी के नाम शामिल हैं। अब ये उम्मीदवार कल से प्री कैंपेनिंग शुरू कर देंगे। प्री कैंपेनिंग के माध्यम से नामांकन के दिन तक प्रचार-प्रसार करेंगे। नाम वापसी के दिन अंतिम रूप से केंद्रीय पैनल के लिए चार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। इस प्री- कैंपेनिंग में संभावित उम्मीदवार विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में जाएंगे। एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि डीयू छात्र संघ चुनाव दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए महापर्व होता है। इसलिए इसकी महत्ता और बढ़ जाती है। आज हमने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए संभावित शीर्ष 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जो डीयू के कॉलेजों में जाकर हमारी बीते एक साल की उपलब्धियों को छात्रों के सामने रखेंगे। साथ ही उनकी समस्याओं को सुनने का काम करेंगे। जिससे हमें छात्रों की आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं के लिए एक मसौदा मिल सके। हम जल्द ही अंतिम चार केंद्रीय पैनल के उम्मीदवारों के नाम की सूची भी जारी करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 05:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



ABVP: एबीवीपी ने जारी की 11 संभावित उम्मीदवारों की सूची, आठ या नौ अभ्यर्थी होंगे शॉर्टलिस्ट #Education #National #SubahSamachar