AC Tips: एसी में नहीं होगा धमाका, बिल भी आएगा कम, बड़े काम के हैं ये टिप्स
देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है। ऐसे में एसी (AC) ही एकमात्र सहारा लगता है। लेकिन एसी जितनी राहत देता है, उतना ही बिजली का बिल भी बढ़ा सकता है और अगर ध्यान न रखा जाए तो एसी से जुड़ी दुर्घटनाएं जैसे "एसी ब्लास्ट" भी हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम एसी का सही और सुरक्षित इस्तेमाल करें ताकि गर्मी में राहत भी मिले और जेब पर बोझ भी न पड़े। यहां जानते हैं 5 हीटवेव एक्शन प्लान के बारे में
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 13:22 IST
AC Tips: एसी में नहीं होगा धमाका, बिल भी आएगा कम, बड़े काम के हैं ये टिप्स #TechTipsInHindi #National #AcTips #AirConditioner #TechTips #SubahSamachar