Hamirpur (Himachal) News: मेडिकल कॉलेज का जोलसप्पड़ में एकेडमिक ब्लॉक और अस्पताल बनकर हुआ तैयार
रंगस (हमीरपुर)। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज का नया भवन जोलसप्पड़ में बनाया जा रहा है। यहां पर एकेडमिक ब्लॉक और अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है। अब इसे लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हैंडओवर करने से पहले केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, प्रदेश लोक निर्माण विभाग और इलेक्ट्रिक विंग की संयुक्त कमेटी निरीक्षण करेगी। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक प्रशासनिक भवन के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से दोनों भवनों को टेकओवर करने के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि अगले दो-तीन दिन में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ड्राइंग व फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी जाएगी ताकि शीघ्र मेडिकल कॉलेज का सयुंक्त निरीक्षण हो सके। बैठक में मेडिकल कॉलेज की फिजिकल वेरीफिकेशन को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग दोनों भवनों के यानी प्रशासनिक भवन व अस्पताल की ड्राइंग समेत तकनीकी सुविधाओं के पूरे विवरण की जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दे सकता है, बशर्ते मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से यह मांग की जाए। जिस पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से बताया गया है कि दो दिन के भीतर ड्राइंग व फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी जाएगी।विभाग एकेडमिक और अस्पताल ब्लॉक को हैंडओवर करने की पूरी तैयारी में है। कॉलेज प्रशासन की तकनीकी कमेटी सभी औपचारिकताओं को पूरा करे।अखिलेश वर्मा, सहायक अभियंता केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 23:57 IST
Hamirpur (Himachal) News: मेडिकल कॉलेज का जोलसप्पड़ में एकेडमिक ब्लॉक और अस्पताल बनकर हुआ तैयार #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar