Rajasthan: जोधपुर-उदयपुर समेत तीन ठिकानों पर एसीबी का छापा, XEN के घर चल रही जांच, आय से अधिक संपत्ति का आरोप

जोधपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन दीपक मित्तल के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने जोधपुर के पीडब्ल्यूडी चौराहा स्थित सरकारी दफ्तर में छानबीन शुरू की, जहां फाइलों की गहन जांच की जा रही है। इसके अलावा मित्तल के किराए के मकान पर भी दस्तावेजों की तलाशी ली जा रही है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में मित्तल के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। इसके तहत जोधपुर के कुड़ी क्षेत्र स्थित उनके किराए के मकान में भी टीम पहुंची, जहां दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दीपक मित्तल की जोधपुर में पोस्टिंग हुई थी। एसीबी की कार्रवाई जोधपुर के अलावा जयपुर, फरीदाबाद और उदयपुर में भी चल रही है। साथ ही मित्तल के सरकारी दफ्तर में भी गहन पड़ताल की जा रही है। राजस्थान के कई अन्य ठिकानों पर भी एसीबी की छापेमारी जारी है। एसीबी डीआईजी हरेंद्र सिंह महावार के निर्देशन में यह पूरी कार्रवाई की जा रही है। हरेंद्र सिंह ने बताया कि ACB की दो टीमें कार्रवाई में जुटी हुई हैं- एक टीम कुड़ी क्षेत्र स्थित उनके किराए के मकान पर और दूसरी टीम सरकारी कार्यालय में जांच कर रही है। उदयपुर में भी चल रही है छानबीन पीडब्ल्यूडी एक्सईएन दीपक मित्तल के ठिकानों पर एसीबी की टीम ने आज एक साथ छापेमारी की। जयपुर, जोधपुर और उदयपुर समेत कई जिलों में उनके ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि दीपक मित्तल 2019 से 2024 तक उदयपुर में रीको में पदस्थ थे। उदयपुर में हुई इस छापेमारी के दौरान प्रारंभिक जांच में ही ACB को दीपक मित्तल, उनकी पत्नी और बेटी के नाम पर कई भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं। रविवार सुबह से ही एसीबी की टीमों ने मित्तल के सभी ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी और दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग स्वयं एसीबी डीआईजी राहुल कर रहे हैं। उदयपुर रीको में चल रही जांच के दौरान अधिकारी सोनू शेखावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी XEN दीपक मित्तल के खिलाफ आय से अधिक बेनामी संपत्ति की शिकायत दर्ज हुई थी। शेखावत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मित्तल, उनकी पत्नी और बेटी के नाम पर कई भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी गहराई से जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 11:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: जोधपुर-उदयपुर समेत तीन ठिकानों पर एसीबी का छापा, XEN के घर चल रही जांच, आय से अधिक संपत्ति का आरोप #CityStates #Jodhpur #Rajasthan #Udaipur #Pwd #Xen #AssetsExceedingIncome #Acb #GovernmentOffices #PreventionOfCorruptionBureau #PwdChouraha #SubahSamachar