Alwar News: तहसीलदार के रीडर ने ली 15 हजार रुपये की रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार; जानें

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज गुरुवार को बहादुरपुर तहसील के कार्यालय में कार्यरत रीडर दिनेश कुमार मीणा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोप है कि मीणा ने एक व्यक्ति से रजिस्ट्री करवाने के बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में की, और एसीबी ने जांच के बाद यह आरोप सही पाया। एसीबी ने डीएसपी परमेश्वर दयाल के नेतृत्व में बहादुरपुर में कार्रवाई की और मीणा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही मीणा के हाथ धुलवाए गए, उनके हाथों से लाल रंग निकल आया, जो एसीबी ने नोट पर लगाया था ताकि यह साबित हो सके कि उसने रिश्वत ली थी। यह कार्रवाई एसीबी के डीआईजी अनिल कयल की निगरानी में की गई। तहसील परिसर में इस कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी मच गई और कई लोग वहां से भाग गए। एसीबी ने आरोपी के घर और कार्यालय में भी तलाशी ली। यह कार्रवाई उन शिकायतों के आधार पर की गई है, जो आम जनता से लगातार आ रही थीं। यह कोई अकेली घटना नहीं है, जिले की हर तहसील में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन ज्यादा लोग शिकायत नहीं करते। आरोपी को कल एसीबी अदालत में पेश किया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी कि अब तक कितनी रिश्वत ली थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 18:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alwar News: तहसीलदार के रीडर ने ली 15 हजार रुपये की रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार; जानें #CityStates #Alwar #Rajasthan #AlwarNews #AlwarLatestNews #SubahSamachar