Gonda News: बाइक सवार युवक को वाहन ने रौंदा, मौत
कटरा बाजार (गोंडा)। आर्यनगर-करनैलगंज मार्ग पर शाहजोत गांव के पास मंगलवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक हेलमेट नहीं लगाए था। थाना कटरा बाजार क्षेत्र के शाहजोत गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव ने बताया कि चंदन (35) निवासी शाहजोत मंगलवार की रात तकरीबन 8 बजे कटरा बाजार से बाइक से अपने घर लौट रहा था। तभी शाहजोत गांव के पास आर्यनगर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। हादसे के दौरान गांव के लोग दौड़े। मगर तब तक चालक वाहन समेत फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि कोहरे के कारण देखा नहीं जा सका कि वाहन कौन सा था। चंदन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा लाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि चंदन हेलमेट नहीं लगाए था, जिससे सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि हादसे में घायल युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा एगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:46 IST
Gonda News: बाइक सवार युवक को वाहन ने रौंदा, मौत #Accident #Bike #Gonda #Helmet #Dead #SubahSamachar