Accident In Bijnor: महाकुंभ से लौट रही संतों की गाड़ी डिवाइडर से टकराई, साध्वी की दर्दनाक मौत
प्रयागराज स्थित संगम में स्नान कर वापस आ रहे महंतों (साधुओं) की बुलेरो कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर उसमें सवार एक बुजुर्ग साध्वी भगवती की मृत्यु हो गई। जबकि उसमें सवार दो महंत गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को नगीना अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया गया। एक बुलैरो कार द्वारा महंत कावड़ी बाबा (30) निवासी कटा पत्थर देहरादून करीब चार दिन पूर्व चालक रूपेंद्र सिंह रावत के साथ प्रयागराज कुंभ में स्थान करने अन्य महतों के साथ गए थे। यह भी पढ़ें:Shamli Encounter:जांबाज इंस्पेक्टर को अंतिम विदा देने उमड़ा जन सैलाब, सांसद ने दिया कंधा,बेटे ने दी मुखाग्नि
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2025, 17:18 IST
Accident In Bijnor: महाकुंभ से लौट रही संतों की गाड़ी डिवाइडर से टकराई, साध्वी की दर्दनाक मौत #CityStates #Bijnor #CarAccident #UttarPradeshNews #CityNews #UpNews #LatestNews #MahaKumbh2025 #DeathOfSadhvi #PainfulAccident #Accident #SubahSamachar