फतेहाबाद में हादसा: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर से युवक की मौत, दुकान पर काम करके घर लौट रहा था हरप्रीत सिंह
खंड के गांव चांदपुरा में पंजाब बॉर्डर के पास स्थित जाखल क्षेत्र के वीरवार रात रोड दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। युवक बाइक पर पंजाब के गांव कुलरियां से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान गांव के पास ही उसकी बाइक को ट्रैक्टर सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में मृतक बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। घटना की सुचना मिलने पर स्थानीय जाखल पुलिस मौके पर पहुची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए टोहाना के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। गांव के लोगो से मिली जानकारी के अनुसार, गांव चांदपुरा निवासी अमरीक सिंह का बेटा हरप्रीत सिंह उर्फ फौजी (19) पंजाब के मानसा जिले के गांव कुलरिया में शीशों की दुकान पर काम करता था। वह रोजाना बाइक से आना-जाना करता था। गुरुवार रात को भी वह अपना काम निपटा कर वापस अपने घर आ रहा था। जैसे ही गांव चांदपुरा के पास कुलरिया रोड पर पहुंचा तो किसी ट्रैक्टर सवार ने उसके बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, बता दे की गांव की पंचायत की सूझबूझ के चलते गांव के सीसीटीवी चेक किए गए तो पाया गया की यह ट्रेक्टर तुड़ी से बरकर आ रहा था, जिसके घटना के अंजाम देने के बाद सबूत को मिटाने के प्रयास तक किया, परन्तु गांव वासियों ने मिलकर इस घटना का पूरी तरह से पता किया और ट्रेक्टर चालक को काबू कर लिय। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया, बता दे की रात के समय ट्रेकटर पर दो लोग सवार थे जो एक अभी भी फरार है दो भाईयों में बड़ा था हरप्रीत सिंह मृतक के पिता अमरीक सिंह के दो बेटे व एक बेटी हैं। इनमें हरप्रीत सिंह बड़ा था। उससे छोटा गुरमीत सिंह है। वह उसकी एक बहन भी है जो अभी पढ़ाई कर रहे है। अमरीक सिंह खुद रेहड़ी लगाते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक करने के इरादे लेकर ही हरप्रीत रोजाना गांव से पांच किलोमीटर दूर पंजाब के गांव कुलरिया में दुकान पर जाता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 11:26 IST
फतेहाबाद में हादसा: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर से युवक की मौत, दुकान पर काम करके घर लौट रहा था हरप्रीत सिंह #CityStates #Fatehabad #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar