Ludhiana News: मानसा में हादसा, दो नौजवानों की मौत
मानसा। बोहा-रतिया रोड पर कल सांय एक दर्दनाक हादसे में बोहा के दो नौजवानों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रिंस (19) पुत्र काला कुमार और दलजीत सिंह (19) पुत्र कर्मजीत सिंह के रूप में हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों दोस्त बुढलाडा से नए कपड़े खरीदकर लौट रहे थे, जब कलीपुर पाइप फैक्टरी के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में प्रिंस मौके पर ही घायल हो कर दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दलजीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने भी अंतिम सांस ली। इस दुखद घटना पर स्थानीय नेताओं, शिक्षकों और नगर पंचायत अधिकारियों ने परिवार के साथ दुख साझा किया। एमसी जगसीर सिंह, अध्यापक गुरजंट सिंह, गुरदीप सिंह विर्क, कै. जीत सिंह, हलका विधायक बुधराम, रणजीत सिंह फरीदके और मार्केट कमेटी के चेयरमैन कमलदीप सिंह बावा सहित अन्य गणमान्य लोग घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। स्थानीय लोग हादसे को सड़क पर बढ़ते वाहन चालकों की लापरवाही का परिणाम बता रहे हैं और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:37 IST
Ludhiana News: मानसा में हादसा, दो नौजवानों की मौत #AccidentInMansa #TwoYoungMenDie. #SubahSamachar
