फगवाड़ा में हादसा: दो गाड़ियों में टकराने के बाद लगी आग, एक की माैत; मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आई
फगवाड़ा-जालंधर नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात एक सड़क हादसे में दो कारें और एक मोटरसाइकिल जल कर राख हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में और जालंधर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई बलजीत राम ने बताया कि वे रोजाना की तरह सड़क से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक कार डिवाईडर से टकरा कर पलट गई थी। उन्होंने अपने साथियों के साथ तीनों घायलों को तुरंत एंबुलेंस में डाल कर जालंधर अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि कार के सड़क पर पलटने से ट्रैफिक की रफ्तार कम हो गई थी। जब वे गाड़ी को सड़क से हटाने का प्रयास कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि हादसे वाली जगह से तीन-चार सौ मीटर पीछे दो कारों में टक्कर हो गई तथा उनमें आग लग गई। वहां से गुजर रहा एक मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आने से जल गया। बलजीत राम ने बताया कि उन्होंने तुरंत एंबुलेंस मंगवा कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया तथा फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों कारें तथा मोटरसाइकिल जल कर राख हो चुके थे। वहीं फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के ड्यूटी इंचार्ज डाक्टर ने बताया कि सड़क हादसे के बाद दो लोगों को अस्पताल लाया गया था जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी। एक गंभीर रूप से घायल है। बाकी घायलों को जालंधर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:54 IST
फगवाड़ा में हादसा: दो गाड़ियों में टकराने के बाद लगी आग, एक की माैत; मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आई #CityStates #Jalandhar #PhagwaraAccident #VehiclesCollided #PhagwaraJalandharNationalHighway #SubahSamachar
