Shamli: शामली में दर्दनाक हादसा, पुलिया से टकराकर कार पलटी, दो लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम

शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कुड़ाना मार्ग पर सोमवार रात करीब 2:30 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुलिया से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई, जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की हुई पहचान हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान विशाल पुत्र वेद प्रकाश (24 वर्ष) निवासी नई बस्ती माजरा रोड, शामली और राकेश पुत्र आनंद प्रकाश (55 वर्ष) निवासी मेन बाजार सिसौली, थाना भोरा कला, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें:UP:सहारनपुर में पांच लोगों की मौत से हड़कंप, संग्रह अमीन व परिवार के गोली लगे शव घर में पड़े मिले शामली से कुड़ाना जा रही थी कार पुलिस के अनुसार कार शामली से कुड़ाना की ओर जा रही थी। बाईपास के निकट पुलिया से टकराने के बाद कार खेत में पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों लोग कार में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस सूचना मिलते ही आदर्श मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में गम का माहौल बना हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli: शामली में दर्दनाक हादसा, पुलिया से टकराकर कार पलटी, दो लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम #CityStates #Shamli #ShamliRoadAccident #AdarshMandiPoliceStation #KudanaRoadAccident #शामलीसड़कहादसा #आदर्शमंडीथाना #कुड़ानामार्गहादसा #कारपलटी #दोकीमौत #पुलियासेटकराईकार #उत्तरप्रदेशहादसा #SubahSamachar