Tehri Accident: कार गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत, चंबा से राजाखेत की तरफ था जा रहा

पुरानी टिहरी मोटर मार्ग पर नैल गांव के समीप हादसा हो गया। एक कार गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन चालक कीमौत हो गई। ये भी पढ़ेंKedarnath Helicopter Crash:लैंडिंग के समय हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त,मरीज को लेने ऋषिकेश से आ रहा था धाम वाहन स्वामी अजय रावत की मौत हो गई। थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि कार में वाहन चालक अकेला ही सवार था। वह चंबा से राजाखेत की तरफ जा रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri Accident: कार गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत, चंबा से राजाखेत की तरफ था जा रहा #CityStates #Dehradun #Tehri #Uttarakhand #Accident #AccidentInTehri #UttarakhandNews #TehriAccident #SubahSamachar