Lalitpur News: पेड़ से टकराई बाइक, लोक गायक की मौत

ललितपुर। मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ अंतर्गत थाना बड़ागांव के हैदरपुर गांव निवासी एक लोक गायक की बाइक मैनवार गांव के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जिला टीकमगढ़ अंतर्गत थाना बड़ागांव के ग्राम हैदरपुर निवासी करन अहिरवार (30) पुत्र छक्की आकाशवाणी छतरपुर में लोक गायक था। सोमवार को वह अपने गांव के ही साथी राकेश अहिरवार के साथ अलग-अलग बाइक से गांव सौजना में एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के बाद रात को वापस लौट रहा था। गांव मैनवार के पास उसकी बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े जामुन के पेड़ से टकरा गई। इस टक्कर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी राकेश अपनी बाइक से आगे निकल गया और मध्य प्रदेश अपने गांव पहुंच गया।जानकारी मिलने पर थाना सौजना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां करन के मोबाइल से परिजनों को घटना के बारे में बताया। मंगलवार को मृतक के भतीजे सुंदरलाल ने बताया कि उसके चाचा करन अहिरवार लोकगायक थे और आकाशवाणी छतरपुर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में लोक गायन करते थे। मृतक का एक बेटा है और वह पांच भाई व एक बहन में तीसरे नंबर का था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lalitpur News: पेड़ से टकराई बाइक, लोक गायक की मौत #AccidentLokGayakDead #SubahSamachar