Mahoba News: सड़क हादसों में 15 लोग घायल

महोबा। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामनगर के पास बाइक सवारों को बचाने में ऑटो पलट गया। इससे ऑटो पर सवार छह लोग लोग घायल हो गए। अन्य सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोग घायल हुए हैं।रैपुरा निवासी ज्योति (20), स्वासामाफ निवासी सपना (18), अमित (26), सौरभ (20), कौशलेंद्र (25) व पान खान (23) रविवार की शाम जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम से कबड्डी खेलकर ऑटो से घर वापस लौट रहे थे। तभी हाईवे पर रामनगर के पास सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को बचाने में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर है।मोहल्ला छजमनपुरा निवासी प्रतीक (27) बाइक से साथी शंकर (23) के साथ नए साल की पार्टी मनाकर घर वापस आ रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों घायल हो गए। राजेंद्र नगर निवासी कुलदीप, पुरानी गल्लामंडी निवासी मयूर, बसौरा निवासी भरत, उटियां निवासी लक्ष्मी, लवकुशनगर निवासी दयराम, बमनौरा निवासी मुन्नीलाल व उसकी पत्नी प्यारीदेवी अन्य सड़क हादसों में घायल हो गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahoba News: सड़क हादसों में 15 लोग घायल #Accident #Ghayal #MahobaNews #SubahSamachar