Hapur News: ब्रजघाट गंगा पुल पर दो बसों की भिड़ंत

ब्रजघाट। सोमवार की दोपहर गंगा पुल पर खड़ी रोडवेज बस में पीछे से आ रही निजी बस भिड़ गई। हादसे में दोनों बस क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि घटना में सवारी और बसों के चालक-परिचालकों को चोट नहीं लगी। लेकिन, गंगा पुल पर आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।गजरौला की तरफ से आ रही मुरादाबाद डिपो की रोडवेज बस का चालक ब्रजघाट गगा पुल पर पहुंचा, तो वहां पर खड़ी सवारियों को बैठाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार निजी बस वहां पहुंची, जिसके चालक ने रोडवेज बस को रुकते देख तेजी से ब्रेक लगाए। इससे वह बस से नियंत्रण खो बैठा। निजी बस गंगा पुल पर खड़ी रोडवेज से जा टकराई। हादसे के बाद सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बसों की टक्कर लगने के बाद पुल पर कांच बिखर गया। वहीं, रास्ता भी अवरूद्ध हो गया। इससे मुरादाबाद की तरफ से आ रहे वाहनों के पहिए थम गए। इसके कारण ब्रजघाट गंगा पुल से लेकर गजरौला क्षेत्र तक वाहनों की कतार लग गई। सूचना के बाद पहुंची ब्रजघाट पुलिस ने दोनों वाहनों को पुल से हटवाया और रास्ता साफ कराया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कोट -हादसे में बसों में सवार कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। दोनों बसों के चालक व परिचालकों के बीच समझौता होने के बाद वह अपनी-अपनी बस लेकर वहां से चले गए। पुलिसकर्मियों ने जल्द ही जाम की स्थिति पर काबू पा लिया।- स्तुति सिंह, सीओ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: ब्रजघाट गंगा पुल पर दो बसों की भिड़ंत #AccidentOnGangaFlyover #SubahSamachar