जयपुर हाईवे पर हादसा: सड़क पर बैठे गोवंश रौंद दिए...चार की मौत, दो की हालत गंभीर; जांच में जुटी पुलिस

आगरा के फतेहपुर सीकरी में जयपुर हाईवे पर सोमवार सुबह रसूलपुर पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात वाहन ने करीब आधा दर्जन गोवंश रौंद दिए। हादसे में चार गोवंश की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जाम लगा दिया गया। पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 10:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जयपुर हाईवे पर हादसा: सड़क पर बैठे गोवंश रौंद दिए...चार की मौत, दो की हालत गंभीर; जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Agra #UttarPradesh #Bull #Collision #AgraNews #UpNews #Police #सांड #टक्कर #आगरान्यूज #यूपीन्यूज #पुलिस #SubahSamachar