Neemuch News: कार में गैस रिफिलिंग करना पड़ा भारी, जबरदस्त हादसे में जल गया घर, दो बाइकें भी खाक

नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव देथल में एक किसान को घर पर ही कार में गैस रिफिलिंग करना भारी पड़ा। रिसाव होने के कारण गैस ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरे घर को आग ने चपेट में ले लिया। इस आगजनी में एक कार, दो मोटरसाइकिल और घर में रखे पांच लाख नकदी सहित 50 लाख का नुकसान हुआ है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा रविवार सुबह 8 बजे देथल गांव के सुंदरलाल नागदा के घर पर हुई। सुंदरलाल नागदा कार के गैस टैंक में गैस भर रहे थे। इसी दौरान गैस का रिसाव होने लगा और आग फैल गई। सुंदरलाल और उसके परिजन जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर बाहर भागे। पुलिस को सूचना दी गई। दमकल अमले ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पूरे मकान में फैल गई थी। कार के अलावा घरेलू सामग्री भी जलकर राख हो गई है। ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 16 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को IAS अवार्ड, केंद्र ने नोटिफिकेशन जारी किया घर में रखा सब सामान जला किसान के घर में सोयाबीन और खरबूजे के बीज भी रखे हुए थे। इसके अलावा खाने के गेहूं भी संग्रहित कर रखे थे। करीब दस क्विंटल माल जल गया है। वहीं घर पर पांच लाख रुपये नकदी भी जल गए है। करीब 50 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 13:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Neemuch News: कार में गैस रिफिलिंग करना पड़ा भारी, जबरदस्त हादसे में जल गया घर, दो बाइकें भी खाक #CityStates #MadhyaPradesh #Neemuch #FireInHouse #FireDueToGasRefilling #FireInCar #CarGasRefilling #NeemuchAccident #SubahSamachar