Report: 2027 तक देश में 47 लाख नई टेक नौकरियां होंगी पैदा, सबसे अधिक मांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में
भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और इसमें ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) अहम भूमिका निभा रहे हैं। टीमलीज डिजिटल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में बनने वाली नई व्हाइट-कॉलर टेक नौकरियों में 22-25% हिस्सेदारी सिर्फ जीसीसी की होगी। ये भी पढ़ें:DU Faculty Recruitment:सहायक प्रोफेसर बनना है तो भरें इस नौकरी का फॉर्म; 1.82 लाख से अधिक तक है मासिक वेतन रिपोर्ट के मुताबिक, 2027 तक 47 लाख नई टेक नौकरियां पैदा की उम्मीद है, जिनमें से 12 लाख से ज्यादा सिर्फ जीसीसी देंगे। सबसे अधिक मांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), क्लाउड कंप्यूटिंग और इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट में होगी। मौजूदा वित्त वर्ष में 1.3 से 1.4 लाख ग्रेजुएट्स की भर्ती होगी, खासकर टियर-2 और टियर-3 इंजीनियरिंग कॉलेजों से। यह कदम देशभर में स्किल्ड प्रोफेशनल्स का बड़ा नेटवर्क बनाने में मदद करेगा। ये भी पढ़ें:HPPSC ACF Prelims:एचपी एसीएफ प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, सात सितंबर को होगा एग्जाम; जानें समय रिपोर्ट में कहा गया कि टॉप 20 जीसीसी में महिलाओं की हिस्सेदारी 40% है, जो उद्योग औसत से डेढ़ गुना ज्यादा है। 2027 तक भारत में 2,100 से ज्यादा जीसीसी होंगे, जिनमें करीब 30 लाख लोग काम करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:02 IST
Report: 2027 तक देश में 47 लाख नई टेक नौकरियां होंगी पैदा, सबसे अधिक मांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में #TechDiary #Jobs #National #India #DigitalEconomy #TeamleaseDigital #Gcc #Ai #SubahSamachar