Faridabad News: गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी करने वाला खाता ऑपरेट गिरफ्तार

खाते में आए रुपयों को आगे ठगो को भेज देता था आरोपीसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने धोखाधड़ी के एक मामले में खाता ऑपरेट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सैनिक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 जून 2024 को उनके फोन पर 43 हजार 565 रुपये कटने का मैसेज आया। जब उन्होंने मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल किया तो ठगों ने कहा कि उनके कार्ड से सामान खरीदा गया है। जब शिकायतकर्ता ने कोई सामान नहीं खरीदने की बात कही तो कथित बैंक कर्मी ने उनकी कॉल को साइबर अपराध शाखा मुंबई को स्थानांतरित कर दिया। फिर कथित साइबर अपराध शाखा ने शिकायतकर्ता को बताया कि उनका खाता मनी लॉन्ड्रिंग और अंग तस्करी जैसी गतिविधियों के लेन देन में प्रयोग हुआ है। अगर वह गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं तो खाते में सारी जमा राशि को बताए गए खाता में भेज दे। शिकायतकर्ता ने गिरफ्तारी के डर से 15 लाख रुपये ठगों के बताए खाता में भेज दिए।उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना की टीम ने कार्रवाई करते हुए जावेद अख्तर (36) गांव बगहा जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश हाल भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि जावेद के पास खाता से संबंधित जानकारी टेलीग्राम के माध्यम से आती थी। वह ठगी के खाते को ऑपरेट करता और खाते में आये पैसों को आगे ठगों के पास भेज देता था, जिसको अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी करने वाला खाता ऑपरेट गिरफ्तार #AccountOperatorArrestedForCheatingByThreateningArrest #SubahSamachar