Lucknow News: कर्ज अदा करने के लिए मुनीम ने रची लूट की कहानी, गिरफ्तार

लखनऊ। बैंक का लोन अदा के लिए कारोबारी के मुनीम इटौंजा निवासी शशिभूषण तिवारी ने शनिवार को पांच लाख रुपये की लूट की झूठी कहानी रची थी। कुछ देर बाद ही पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए आरोपी मुनीम को गिरफ्तार कर उसके पास से कारोबारी के पांच लाख रुपये बरामद कर लिए। इंस्पेक्टर नाका श्रीकांत राय ने बताया कि राजाजीपुरम निवासी आशीष अग्रवाल की पांडेयगंज इलाके में आशीष ट्रेडर्स नाम से दुकान है। उनकी दुकान में शशिभूषण एक साल से बतौर मुनीम काम कर रहा था। शनिवार शाम वह कारोबारी के पांच लाख रुपये लेकर एक दुकानदार को देने के लिए स्कूटी से निकला था। शशिभूषण ने बताया कि दुगावां पुलिस चौकी स्थित कूड़ाघर के पास बदमाशों ने उनके सिर पर पीछे से ईंट से हमला किया, जिससे वह गिर पड़े और बदमाश पांच लाख रुपये लूट ले गए। लूट की सूचना पाकर नाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फुटेज में खुद ही गिरते दिखा शशिभूषणपुलिस ने जब शशिभूषण से बातचीत की तो उसकी बातों में कुछ विरोधाभास मिला। उसके सिर पर भी कोई चोट नहीं लगी थी। इसके बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो शशिभूषण स्कूटी धीरे करके खुद ही गिरते नजर आया। उस वक्त उसके पास रुपये का थैला भी नहीं था। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो शशिभूषण ने बताया कि उसने कुछ वक्त पहले एक प्राइवेट बैंक से डेढ़ लाख रुपये का लोन लिया था। लोन की तीन ईएमआई वह जमा नहीं कर पाया था। बैंक से उस पर ईएमआई जमा करने के लिए दबाव पड़ रहा था। इसी के चलते उसने कारोबारी के रुपये हड़पने की नियत से लूट की कहानी रची थी। इंस्पेक्टर नाका ने बताया कि आरोपी शशिभूषण की निशानदेही पर दुगावां में रहने वाले उसके एक परिचित के घर से कारोबारी के पांच लाख रुपये बरामद किए गए। उसको शांतिभंग में तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: कर्ज अदा करने के लिए मुनीम ने रची लूट की कहानी, गिरफ्तार #AccountantFabricatesRobberyStoryToPayDebt #Arrested #SubahSamachar