Chamba News: सबूतों और गवाहों के अभाव में आरोपी बरी
चंबा। सोशल मीडिया पर जातिवादी और अपमानजक टिप्पणी के मामले में सबूतों और गवाहों के अभाव में विशेष न्यायाधीश प्रीति ठाकुर की अदालत ने आरोपी को बरी कर दिया। 19 नवंबर 2020 को जयकरण सिंह ने पुलिस चौकी सिहुंता को ई-मेल के माध्यम से आरोपी अरमान सिंह ठाकुर के विरुद्ध शिकायत भेजी। इसमें उन्होंने आरोप लगाए कि 11 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री के क्षेत्र में आने पर आरोपी ने विधायक और गद्दी समुदाय के विरुद्ध सोशल मीडिया पर जातिवादी एवं अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके तहत आरोपी के खिलाफ चुवाड़ी पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ। मामले से जुड़े 15 गवाहों के बयान भी न्यायालय में हुए। मामले में सबूतों और गवाहों के अभाव में न्यायालय ने आरोपी को बरी कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:11 IST
Chamba News: सबूतों और गवाहों के अभाव में आरोपी बरी #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar
