Kurukshetra News: प्लाॅट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र। थाना शहर थानेसर पुलिस टीम ने मकान/प्लाट बेचने के नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी दलजीत वासी जांबा जिला करनाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में रमन कुमार वासी लाठरों जिला करनाल ने बताया कि वह जिले में एक मकान/प्लांट खरीदने का इच्छुक था। इस संबंध में उसने प्रॉपर्टी डीलर दलजीत वासी जांबा जिला करनाल से संपर्क किया। आरोपी ने उसे सुंदरपुर में एक प्लाट, जिसमें दो कमरों का एक सेट बना हुआ है उसे दिखाया। उनकी उस मकान/प्लाट को खरीदने के लिए 58 लाख 50 हजार में बात तय हुई। उसने 11 जुलाई 2023 को बयाने के रूप में 20 लाख रुपये आरोपी को दे दिए तथा 11 सितंबर 2023 की रजिस्ट्री की तारीख निश्चित की गई। उसके बाद आरोपी ने तय समय पर रजिस्ट्री नहीं करवाई और तारीख बढ़ा दी गई।उसके बाद आरोपी ने दो बार रजिस्ट्री की तारीख बढ़वाई, लेकिन बार-बार तारीख बढ़ाने पर आरोपी ने उसके मकान/प्लाट की रजिस्ट्री नहीं करवाई। उसे पता चला कि आरोपी ने उस मकान/प्लाट को किसी अन्य व्यक्ति को बेचने के लिए ब्याना ले लिया है। आरोपी ने उसके साथ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। संवाद----------------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 03:33 IST
Kurukshetra News: प्लाॅट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार #AccusedArrestedForCheatingInTheNameOfSellingPlot #SubahSamachar
