Panipat News: धोखाधड़ी से महंगे दाम पर जमीन बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
अंबाला। आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी से महंगे दाम पर जमीन बेचने के मामले में केशोपुर गांव निवासी नवाब सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी को मंगलवार न्यायालय में पेश किया गया और यहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। आर्थिक अपराध शाखा के निरीक्षक परमवीर ने बताया कि साहा थाने में चंडीगढ़ निवासी विजय कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 मार्च से 11 अप्रैल के दौरान आरोपी नवाब सिंह व अन्य ने धोखाधड़ी से किसी और व्यक्ति की भूमि दिखाई और उस भूमि को आगे महंगे दामों पर बिकवाने के नाम पर उसके साथ एक बड़ी रकम हड़पने का आपराधिक कार्य किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 02:46 IST
Panipat News: धोखाधड़ी से महंगे दाम पर जमीन बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार #AccusedArrestedForFraudulentlySellingLandAtExorbitantPrices #SubahSamachar
