Bareilly News: जनसेवा केंद्र पर बनाए जा रहे थे फर्जी आधार व आयुष्मान कार्ड, संचालक गिरफ्तार
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में जनसेवा केंद्र की आड़ में बड़े पैमाने पर लोगों के फर्जी आधार, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड और स्टांप लगाकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए जा रहे थे। यहां पहले से चालू सिम कार्ड भी बेचे जा रहे थे। इसकी सूचना पर इज्जतनगर थाना पुलिस ने छापा मारकर केंद्र संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन उनको सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव खजुरिया घाट स्थित जनसेवा केंद्र का आधा शटर गिराकर बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से सुमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। सुमित का गुर्गा मौके से भाग गया। पुलिस ने केंद्र से एक कंप्यूटर, प्रिंटर, एक सीपीयू, तीन फिंगर प्रिंट डिवाइस, दो जेम स्केनर, एक माउस, एक इंक पैड, 26 आधार कार्ड, दो पैनकार्ड, नौ नियोजन कार्ड, एक पीएम सीएचसी कार्ड और 19820 रुपये की नकदी बरामद की है। इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 10:43 IST
Bareilly News: जनसेवा केंद्र पर बनाए जा रहे थे फर्जी आधार व आयुष्मान कार्ड, संचालक गिरफ्तार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #AccusedArrested #Crime #Police #SubahSamachar