Shahjahanpur News: ढाबे में तोड़फोड़ और रुपये छीनने का आरोपी गिरफ्तार
अल्हागंज (शाहजहांपुर)। ढाबे में मारपीट और रुपये-मोबाइल छीनने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फर्रुखाबाद के राजेपुर का रहने वाला ऋतिक है। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था।थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि 10 नवंबर की शाम ऋतिक अपने साथी राहुल और अंकित के साथ बजरंग ढाबे में भोजन करने गया था। सलाद को लेकर उसकी ढाबे वाले से कहासुनी हो गई। राहुल ने अपने फोन से ऑनलाइन 120 रुपये ढाबा संचालक को दिए, लेकिन वह और रुपये मांग रहा था। इसके बाद वे लोग लौट गए। शाम को फिर ढाबे पर पहुंचने के बाद विवाद बढ़ गया। इस दौरान तोड़फोड़ और रुपये छीने गए। उसके हिस्से में 1500 रुपये आए। छीना गया मोबाइल उसके साथियों के पास है। थाना प्रभारी के मुताबिक, सभी आरोपी राजेपुर के रहने वाले हैं। ऋतिक किसी काम से हुल्लापुर आया था तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:26 IST
Shahjahanpur News: ढाबे में तोड़फोड़ और रुपये छीनने का आरोपी गिरफ्तार #AccusedArrestedForVandalismAndSnatchingMoneyFromADhaba #SubahSamachar
