Shahjahanpur News: दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार
पांच लोगों पर दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट, विवेचना में दो और नाम बढ़ेसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। मीरानपुर कटरा पुलिस ने नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 12 जून को बरेली जिले के थाना फरीदपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने मीरानपुर कटरा थाने में पांच लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि वह बरेली से शाहजहांपुर में रिश्तेदार के घर जा रही थी। रास्ते में एक परिचित ने उसे कार में बैठा लिया। कार में पहले से कुछ लोग बैठे हुए थे। आरोप है कि सभी ने उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की जांच की। विवेचना में दो लोगों के नाम और बढ़ाए गए। पुलिस अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सातवां आरोपी फरार था। इंस्पेक्टर जुगुल किशोर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बरेली जिले के थाना फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला मिरधान निवासी आरोपी मोहम्मद अयूब उर्फ कल्लू को थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में नरियावल चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 17:51 IST
Shahjahanpur News: दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार #AccusedArrestedInRapeCase #SubahSamachar