Meerut: जमानत पर छूटते ही आरोपी और साथियों ने मचाया हुड़दंग, सड़क पर स्टंट कर जाम लगाया
मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र का आरोपी ऋतिक, जो करीब तीन महीने पहले जानलेवा हमले के मामले में जेल गया था, रविवार को जमानत पर बाहर आया। जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी के साथियों ने सर छोटू राम कॉलेज के गेट के सामने जमकर हुड़दंग मचाया। सड़क पर स्टंट, जाम के हालात आरोपी अपने साथियों के साथ कारों के सायरन बजाते हुए काफिले के रूप में निकला। युवकों ने सड़क पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कारों से स्टंट किए, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और लोगों का निकलना मुश्किल हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 11:24 IST
Meerut: जमानत पर छूटते ही आरोपी और साथियों ने मचाया हुड़दंग, सड़क पर स्टंट कर जाम लगाया #CityStates #Meerut #MeerutRuckus #MedicalPoliceStation #मेरठहुड़दंग #मेडिकलथानाक्षेत्र #आरोपीजमानतपरबाहर #सड़कपरस्टंट #सरछोटूरामकॉलेज #वीडियोवायरल #एफआईआरदर्ज #कारसीज #SubahSamachar
