Etawah News: खड़ी ट्रेन में किशोरी से रेप के आरोपी को दबोचा
इटावा। तीन दिन पहले रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी आगरा के एसपी मो. मुश्ताक व सीओ सुदेश गुप्ता ने मंगलवार शाम प्रेस वार्ता की। एसपी ने बताया कि 15 जनवरी को किशोरी डांट से नाराज होकर दादा के पास जाने के लिए गलती से इटावा जाने वाली ट्रेन में बैठ गई थी। किशोरी रात में झांसी से इटावा आई। ट्रेन के कोच में सफाई करने वाले कर्मी से किशोरी ने मदद मांगी। उसने किशोरी से मां का मोबाइल नंबर लिया और उनसे बात कराकर उसे विश्वास में ले लिया। किशोरी की मां ने कहा कि वह उसे लेने आ रही है। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया। प्लेटफॉर्म पांच पर खड़ी ट्रेन में किशोरी से दुष्कर्म किया। जीआरपी ने फोन सर्विलांस पर लगाने के करीब पांच घंटे के अंदर आरोपी को माल गोदाम लोहे के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम राजकपूर है। जो ग्राम समसपुर थाना जलेसर जनपद एटा का रहने वाला है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार, जीआरपी के टूंडला प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल के अलावा नरेंद्र सिंह, कुमरवीर सिंह, अमित कुमार आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 23:42 IST
Etawah News: खड़ी ट्रेन में किशोरी से रेप के आरोपी को दबोचा #EwCrimeRapeCaseAcuused #SubahSamachar