दोस्त निकला दरिंदा: हत्या कर शव नदी में फेंका, आरोपी बोला- दया आने पर दोस्त की पत्नी से कर ली थी शादी

रामपुर के केमरी में तीन साल पुराने अपहरण और हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों बब्लू और गुरमीत को गिरफ्तार किया है। सबसे अहम बात यह है कि पुलिस ने इस केस में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाते हुए इसे बंद कर दिया था। मामले की फिर से तफ्तीश कर इसका खुलासा किया गया है। दिसंबर 2019 में केमरी निवासी नईम गायब हो गया था। इसका आज तक पता नहीं चल सका है वह कहां गया। उसकी मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 364 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने इस केस में एफआर लगाते हुए इस बंद कर दिया था। पुलिस ऐसी जानकारी मिली कि जिन लोगों पर आरोप लगा था उसमें एक से नईम की पत्नी ने शादी कर ली है। इसके बाद पुलिस ने इस मामल की फिर से तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने इस मामले में बब्लू और गुरमीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने नईम की हत्या की कर उसके शव को नदी में फेंक दिया था। बाद में बब्लू ने नईम की पत्नी से शादी कर ली थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 21:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दोस्त निकला दरिंदा: हत्या कर शव नदी में फेंका, आरोपी बोला- दया आने पर दोस्त की पत्नी से कर ली थी शादी #CityStates #Rampur #Moradabad #UpNews #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar