Hapur News: दरांती से हमला कर किसान को घायल करने का आरोप

गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी किसान ने पड़ोसी खेत मालिक पर दरांती से हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दिल्ली के रोहिणी निवासी दिनेश शर्मा ने दी तहरीर में बताया कि उनकी बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सिंकदरपुर में खेती की भूमि है। पीड़ित का कहना है कि वह शुक्रवार की सुबह अपने खेत पर ट्रैक्टर से सरसों की फसल की बुवाई करा रहे थे। इसी दौरान सिकंदरपुर निवासी सुदेश वहां आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने दरांती से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपी को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Hpr



Hapur News: दरांती से हमला कर किसान को घायल करने का आरोप #Hpr #SubahSamachar