Meerut News: डोल तोड़कर कब्जा कर धमकी देने का आरोप

सरधना। क्षेत्र के पिठलोकर गांव में न्यायालय के आदेश से लगाए गए डोल को तोड़ने और कानून की अवहेलना करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित नूरहसन पुत्र इरफान ने तहसीलदार सरधना को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने रात के समय डोल तोड़कर कब्जा कर लिया और विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार न्यायालय ने उसके पक्ष में आदेश पारित किया था। आदेश के अनुपालन में हल्का लेखपाल और कानूनगो मौके पर पहुंचे और डोल की कार्रवाई कराई गई। आरोप है कि बुधवार रात करीब तीन बजे विपक्षियों ने डोल तोड़ दिया और संबंधित स्थल पर कब्जा कर लिया। नूरहसन ने बताया कि जब उसने इस कार्रवाई का विरोध किया तो आरोपितों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा कि वे किसी कानून को नहीं मानते। पीड़ित ने तुरंत 112 नंबर पुलिस को सूचना दी और डोल तोड़े जाने की जानकारी दी। उन्होंने तहसीलदार से मांग की है कि न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: डोल तोड़कर कब्जा कर धमकी देने का आरोप #AccusedOfBreakingTheDoleAndThreateningToTakePossession #SubahSamachar