Gurugram News: परिवार के पांच लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप, दो पर केस दर्ज
25 अगस्त के लापता थे सभी सदस्य, पुलिस ने दर्ज किए सभी के बयानसंवाद न्यूज एजेंसी नगीना। थाना क्षेत्र के मरोड़ा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों द्वारा मंतातरण करने का मामला सामने आया है। वहीं, खंड के अलग-अलग गांवों के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के तीन लोग शहीद अटेरना, अल्ली बलई और सद्दीक मरोड़ा पर धर्म परिवर्तित करने का आरोप लगा है। मामले में दो लोग शहीद अटेरना व सिराजुद्दीन राजाका पर केस दर्ज किया गया है।चेतराम के भाई सतबीर निवासी मरोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कल से उनका परिवार जिसमें भाई चेतराम (45), पत्नी रेखा (39), बेटा शिवम (21), बेटी सोनम (19) और छोटे बेटे अरुण (8 वर्ष) सोमवार यानी 25 अगस्त से लापता हैं। शिकायत में बताया कि परिवार के पांचों सदस्यों को शहीद निवासी अटेरना, जिनका मकान बड़कली चौक पर बना हुआ है, वहां पर छुपा कर रखा गया है और उन्हें तरह-तरह का लालच देकर उनके भाई और भतीजे का अवैध मतांतरण कराया है। इसके साथ ही सिराजुद्दीन निवासी राजाका सहित अन्य लोगों पर भी मतांतरण का आरोप लगाया है। आरोप लगाया है कि चेतराम के साथ-साथ उनकी भाभी रेखा और भतीजे अरुण व भतीजी सोनम को भी कहीं गायब कर दिया है, हमें उनके धर्मांतरण का अंदेशा है। सोशल मीडिया के जरिये मिले धर्म परिवर्तन करने के एफिडेविटभाई ने बताया कि परिवार के गायब होने के बाद उनके पास कुछ एफिडेविट भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुए हैं, जिसमें लिखा गया है कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्लाम धर्म कबूल किया है। वहीं, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद परिवार के सभी सदस्यों को थाने लाया गया और पूछताछ की गई। कोर्ट में बयान दर्ज करवाकर सभी को छोड़ दिया गया। मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 15:53 IST
Gurugram News: परिवार के पांच लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप, दो पर केस दर्ज #AccusedOfConvertingFiveMembersOfAFamily #CaseRegisteredAgainstTwo #SubahSamachar