खतौनी से ऋण हटाने के नाम पर पैसा मांगने का आरोप

मवाना। ऋण अदा करने की एनओसी देने के बावजूद खसरा खतौनी से ऋण हटाने के नाम पर तहसील के कंप्यूटर आपरेटर द्वारा पैसा मांगे जाने पर भाकियू (महात्मा टिकैत) के कार्यकर्ता नायब तहसीलदार अंकित तोमर से मिले। तहसीलदार के नाम पत्र देकर कंप्यूटर आपरेटर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के नाम नायब तहसीलदार को पत्र दिया। पत्र में कहा कि सर्वेश कुमार राधा गार्डन मेरठ द्वारा केनरा बैंक से 2018 में 2.5 करोड़ रुपये कृषि ऋण लिया था। केनरा बैंक से ही दोबारा 3 मार्च 2021 को 36 लाख रुपये का ऋण लिया। सर्वेश शर्मा ने बैंक के दोनों ऋणों को अदा कर बैंक से एनओसी प्राप्त कर ली। सर्वेश शर्मा ने ऋण को खसरा खतौनी से हटवाने के लिए सभी आवश्यक पत्राजात पूर्ण कर तहसील में जमा किए। भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप था कि तहसील के कंप्यूटर आपरेटर द्वारा खसरा खतौनी से ऋण हटाने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है। कार्यकर्ताओं ने कंप्यूटर आपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए खसरा खतौनी से ऋण हटवाने की मांग की। नायब तहसीलदार ने कार्यकर्ताओं को बताया कि ऋण हटवाने की कार्रवाई चल रही है। जिसने पैसा मांगा है उस संबंध में साक्ष्य दें, कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में एन सी आर सचिव संदीप चौहान, प. उ. प्रदेश महासचिव मौ. आमिर चौधरी, आशीष कश्यप, देवा, सुहैल राणा, खालिद राजपूत, आसू सैफी आदि थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खतौनी से ऋण हटाने के नाम पर पैसा मांगने का आरोप #AccusedOfDemandingMoneyInTheNameOfRemovingLoanFromKhatauni #SubahSamachar