Rewari News: जमीन विवाद में मारपीट व पोल उखाड़ने का आरोप

रेवाड़ी। गांव डहीना के रहने वाले एक व्यक्ति ने जमीन विवाद में कुछ लोगों पर डंडों व कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव डहीना के रहने वाले नरेंद्र कुमार ने कहा है कि उन्होंने अपनी पत्नी मैना देवी के नाम से 24 कनाल चार मरला जमीन खरीदी थी। यह जमीन रामगिरी, महीपाल, रामपाल व सुमन से खरीदी थी। यह जमीन उन्होंने बंटाई पर दी हुई है। नौ जनवरी को वह अपनी जमीन की निशानदेही के लिए गए थे। निशानदेही के लिए उन्होंने पोल भी लगाए थे। इसी दौरान राज सिंह, अमित, आलोक, अखिल व राज सिंह की पत्नी ने कुल्हाड़ी व डंडों से उनक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने खेत में लगाए गए पोल तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। नरेंद्र ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rewadi Matter



Rewari News: जमीन विवाद में मारपीट व पोल उखाड़ने का आरोप #Rewadi #Matter #SubahSamachar