Budaun News: हिरन का शिकार कर मांस पकाकर खाने का आरोप, वन विभाग की नर्सरी में दबी मिलीं हड्डियां

बदायूं जिले में हिरन के शिकार का मामला सामने आया है। आरोप लग रहा है कि हिरन का शिकार करने के बाद उसका मांस पकाकर खाया गया। उसके अवशेषवन विभाग की नर्सरी में ही दबा दिए।इसकी भनक लगने पर पशु प्रेमी मंगलवार सुबह पुलिस के साथ नर्सरी पहुंचे और बताई गई जगह पर खोदाई की। वहां से अवशेष बरामद हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस प्रकरण में एक वन दरोगा समेत विभाग के कुछ कर्मचारी शामिल होने की बात सामने आ रही है। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव कौल्हाई स्थित वन विभाग की नर्सरी में हिरन के अवशेष मिलने के बाद वन विभाग समेत पुलिस प्रशासन में भी खलबली मची हुई है। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि रविवार को एक हिरन का शिकार किया गया। उसका मांस पकाकर पार्टी की गई। बाद में वन विभाग की नर्सरी में ही अवशेषों को दबा दिया गया। पशु प्रेमी संजीव प्रजापति को किसी ने सूचना देकर बताया गया कि यह हरकत एक वन दरोगा की है। कर्मचारी भी शामिल हैं। इधर, पुलिसकर्मी भी वन दरोगा को कॉल करते रहे, लेकिन वो किसी का फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 14:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: हिरन का शिकार कर मांस पकाकर खाने का आरोप, वन विभाग की नर्सरी में दबी मिलीं हड्डियां #CityStates #Bareilly #Budaun #UttarPradesh #DeerMeat #Police #ForestDepartment #SubahSamachar