Noida News: अवैध वसूली करने का आरोप, डीएम से की शिकायत

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर बीटा एक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों पर रेहड़ी-पटरी वालों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है। निवासियों ने डीएम मेधा रूपम से इसकी शिकायत की है। निवासी मनोज नागर ने आरोप लगाया कि आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी रेहड़ी-पटरी वालों से आईकार्ड बनाने के नाम पर हजारों रुपये की वसूली कर रहे हैं। इस तरह की वसूली का आरडब्ल्यूए में कोई कानूनी नियम नहीं है। निवासियों ने डीएम से मामले की जांच कराने की मांग की है। वहीं, आरडब्ल्यूए महासचिव हरेंद्र भाटी का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं जिनकी रोजी रोटी खत्म हो गई है वही इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि किसी से भी कभी भी जांच कराई जा सकती है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 18:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: अवैध वसूली करने का आरोप, डीएम से की शिकायत #AccusedOfIllegalRecovery #ComplaintLodgedWithDM #SubahSamachar