Sonebhadra News: किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
सदर कोतवाली पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के आरोपी को बृहस्पतिवार को धर्मशाला चौक से गिरफ्तार किया। उसके चंगुल से किशोरी को भी मुक्त कराया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराते हुए परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया।नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने दस सितंबर को कोतवाली में तहरीर देकर नाबालिग पोती (साढ़े सोलह वर्ष) को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस बिहार के रोहतास जिले के गोरारी थाना क्षेत्र के अभिषेक ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन में जुटी थी। एसपी ने किशोरी की बरामदगी के लिए एएसपी मुख्यालय के पर्यवेक्षण और सीओ सिटी राहुल पांडेय के निर्देशन में टीम गठित की थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर्मशाला चौक के पास से आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार करते हुए किशोरी को मुक्त कराया। किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई। कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांशीराम आवास चौकी प्रभारी बालेंद्र यादव, आरक्षी शैलेश कुमार, महिला आरक्षी उमा सरोज शामिल रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 21:44 IST
Sonebhadra News: किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार #Crime #Arrest #AccusedOfKidnappingAndRapingATeenagerArrested #SubahSamachar