MP News: नाबालिग से दुराचार के आरोपी ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल, घटना के बाद बढ़ा था क्षेत्र में तनाव
बैतूल में नाबालिग से दुराचार के आरोपी को बुधवार को जेल भेजा गया। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया था, जिसके बाद आरोपी ने मंगलवार को सरेंडर किया था। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया था, उपद्रवियों ने आरोपी की कार में आग लगा दी थी। बैतूल कोतवाली थाना इलाके में सोमवार को हुए नाबालिग बालिका के साथ दुराचार के मामले में आरोपी रमेश गुलहाने को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया, न्यायालय में सुनवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी रमेश गुलहाने आटा चक्की संचालक है, पहले वह नगर पालिका बैतूल में एल्डरमैन रह चुका है। आरोपी आठ साल पहले भाजपा की टिकट पर पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल वह भाजपा की सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं है। जानकारी के मुताबिक आरोपी रमेश गुलहाने घटना के बाद से फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस टीम कर रही थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की लगातार सर्चिंग एवं सघन जांच के डर से आरोपी ने खुद को सरेंडर किया है। उपद्रवियों ने आरोपी का कार जलाई थी नाबालिग के साथ दुराचार की घटना के बाद कोतवाली थाना इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था और आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर के सामने खड़ी कार में आग लगा दी थी। भीड़ एकत्रित होने पर पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग भी किया था। पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज एडिशनल एसपी नीरज सोनी का कहना है कि यह घटना सोमवार को हुई थी, इसमें धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी फरार था, उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किए गए। बुधवार को आरोपी को हिरासत में लिया गया। क्षेत्र में भी शांति व्यवस्था कायम है, फोर्स अमला लगाया गया है जो उपद्रवी तत्व है उनके खिलाफ शासकीय काम में बाधा और बलवा का मामला कायम किया गया है। चिन्हित करके उपद्रवियों को हिरासत में लेने का कार्य जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 10:56 IST
MP News: नाबालिग से दुराचार के आरोपी ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल, घटना के बाद बढ़ा था क्षेत्र में तनाव #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar