Hardoi News: शादी का झांसा देकर आठ साल तक शारीरिक शोषण का आरोप, तीन पर रिपोर्ट

मल्लावां। शादी का झांसा देकर युवक ने युवती का आठ साल तक शारीरिक शोषण किया। युवती ने शारीरिक शोषण और शादी से मना किए जाने पर युवक समेत तीन पर रिपोर्ट कराई है। एसपी के आदेश पर हुई रिपोर्ट में युवक के ताऊ और बहन को भी शामिल किया गया है।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि साल 2017 में कोतवाली क्षेत्र के देवमनपुर निवासी शिवकुमार उर्फ विनय से उसकी जान-पहचान हो गई थी। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों एक ही जाति से थे। शिवकुमार के परिजनों ने उसकी नौकरी लगने के बाद शादी करने का आश्वासन दिया था। युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक ने उससे शारीरिक संबंध बनाए। शिवकुमार लखनऊ में पढ़ाई कर रहा था। उच्च शिक्षा के लिए उसने भी लखनऊ में किराए पर कमरा लिया। वह उसमें रहने लगी। साल 2020 में शिवकुमार के पिता की मौत हो गई। शिवकुमार की साल 2021 में अध्यापक के पद पर नौकरी लग गई। शिवकुमार समेत उसके ताऊ प्रकाश और बहन आकांक्षा ने शादी से मना कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। कोतवाल शिवाकांत पांडेय ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: शादी का झांसा देकर आठ साल तक शारीरिक शोषण का आरोप, तीन पर रिपोर्ट #AccusedOfPhysicalAbuseForEightYearsOnThePretextOfMarriage #ReportFiledAgainstThree #SubahSamachar