खुलासा: महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश के आरोपी का हैप्पी पासिया से नाता, बब्बर खालसा में कराई थी एंट्री
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की भूमिका संदेह के घेरे में है। यह भी पढ़ें:अभी डिब्रूगढ़ जेल में रहेगा अमृतपाल:पिता बोले- उसे कुछ हुआ तो सरकार होगी जिम्मेदार, आवाज को दबाया जा रहा इसकी सबसे बड़ी वजह महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश में गिरफ्तार खालिस्तान समर्थक आतंकी लजर मसीह से पासिया का गहरा संबंध माना जा रहा है। बीकेआई का गुर्गा लजर मसीह हैप्पी पासिया के इशारे पर असलहा और ड्रग्स की सप्लाई करता था। केंद्रीय एजेंसियों की जांच में पासिया की संदिग्ध भूमिका नजर आ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 08:00 IST
खुलासा: महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश के आरोपी का हैप्पी पासिया से नाता, बब्बर खालसा में कराई थी एंट्री #CityStates #Chandigarh-punjab #BabbarKhalsaInternational #HappyPasia #TerroristAttackAtMahaKumbh #SubahSamachar