Panipat News: छह साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी काबू

इसराना। थाना इसराना पुलिस ने एक गांव की फैक्टरी के लेबर क्वार्टर में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी प्रदीप काे शुक्रवार को इसराना के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को काेर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने इसके साथ बच्ची की सीडब्ल्यूसी में काउंसिलिंग कराई। पुलिस ने इसके बाद बच्ची के काेर्ट में बयान दर्ज कराए। एक महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह मूलरूप से उत्तरप्रदेश से है और पिछले डेढ़ साल से इसराना थाना क्षेत्र के एक गांव की फैक्टरी की लेबर काॅलाेनी के क्वार्टर में रही है। उनके पड़ाेस में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल का प्रदीप कुमार एक साल से किराये पर रह रहा था। उनकी छह साल की बेटी वीरवार सायं करीब चार बजे कमरे के बाहर खेल रही थी। वह अंदर अपना काम कर रही थी। उनको कुछ देर बाद बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने बाहर आकर देखा ताे प्रदीप के कमरे से उनकी बेटी के रोने की आवाज सुनाई दी। वह प्रदीप का कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने शाेर मचाया तो आसपास के लोग और मालिक भी पहुंच गए। उन्होंने दरवाजा खुलवाकर बच्ची काे चंगुल से छुड़ाया। लोगों ने आरोपी काे माैके पर ही पकड़ लिया। थाना इसराना पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस ने उनकी शिनाख्त कराई और जांच की। आरोपी प्रदीप ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसका परिवार उत्तराखंड में रहता है। यहां पर अकेला किराये पर रहता था। इसराना थाना क्षेत्र की एक फैक्टरी में काम करता है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: छह साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी काबू #AccusedOfRapingASix-year-oldGirlArrested #SubahSamachar