Noida News: सैलून में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपियों को भेजा जेल

सैलून में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपियों को भेजा जेल ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक सैलून में कार्यरत किशोरी से दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली किशोरी परी चौक के पास सैलून में काम करती है। इसी सैलून में नवादा दनकौर का रोहन (21) व सिकंदराबाद बुलंदशहर का सैफ (19) भी काम करता है। आरोप है कि रोहन ने किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसी दौरान सैफ ने किशोरी को अपने जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया। पीड़ित किशोरी ने 20 सितंबर को घटना के संबंध में एफआआईआर दर्ज कराई थी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि किशोरी लंबे समय से सैलून में कार्यरत है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सैलून में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपियों को भेजा जेल #AccusedOfRapingATeenagerInASalonSentToJail #SubahSamachar