Lalitpur: किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी भाग गया था दुबई, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
जिले की पुलिस ने इमीग्रेशन विभाग के सहयोग से घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल कर रहे फरार आरोपी के खिलाफ भगोड़े का लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया। जिसे दिल्ली के हवाई अड्डे से पकड़ लिया गया है। आरोपी का नाम अयाज अब्बास है। जो एक मोहल्ला निवासी किशोरी से इस्टाग्राम पर चैट करके फुसलाकर एक होटल में ले जाकर नशीली चीज खिलाकर दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बनाकर पैसों की मांग कर रहा था। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। तभी से पुलिस उसे गिरफ्तार करने में जुटी थी। लेकिन आरोपी सउदी अरब भाग गया था। 24 सितंबर को वह देश लौटा और जिसे दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा पर रोक लिया गया। कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर दिल्ली गई पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया और ललितपुर लेकर आई। यहां बृहस्पतिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 17:56 IST
Lalitpur: किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी भाग गया था दुबई, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार #CityStates #Lalitpur #CrimeNews #LalitpurPolice #DelhiAirport #DelhiNews #SubahSamachar