Una News: फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रखे सोने के आभूषणों को बदलने का आरोप

अंब(ऊना)। अंब निवासी व्यक्ति ने एक फाइनेंस कंपनी पर गिरवी रखे सोने के आभूषणों को बदलकर धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूप कुमार पांडे पुत्र लक्ष्मी शंकर निवासी प्रताप नगर अंब ने स्थानीय थाना में शिकायत में आरोप लगाया है कि 11 अगस्त, 2022 को उसने अपने और अपनी पत्नी के सोने के आभूषण गिरवी रखकर वित्त कंपनी से 96,613 रुपये का गोल्ड लोन लिया था। गिरवी रखी गई वस्तुओं में एक हार, दो झुमके, दो अंगुठियां (एक पुरुष और एक महिला) और एक चेन लॉकेट शामिल हैं, जिनका कुल वजन 29.5 ग्राम है। उसने आरोप लगाया कि जब वह कंपनी में लोन का ब्याज चुकाने गया तो कंपनी के मैनेजर ने कहा कि यदि उसे और जरूरत है तो कंपनी उसे बीस-पच्चीस हजार रुपए और लोन दे सकती है। लोन 19,500 रुपए बढ़ने पर उसे गहने नहीं दिखाए गए। 14 जुलाई 2025 को उसने कंपनी का पूरा लोन चुका दिया और खाता बंद कर दिया। जब उसने गिरवी रखे गहने मांगे तो मैनेजर और एरिया मैनेजर टालमटोल करने लगे और काफी देर तक परेशान करने के बाद उसे गहनों का एक पैकेट दे दिया। उसने गहने देखे तो पाया कि वह उसके नहीं थे। उसके ऐतराज करने पर उन्होंने उसे दो दिन बाद आने को कहा। दोबारा वहां जाने पर पुन: दो दिन बाद आने को कहा। वह जब दोबारा से वहां गया उसके गहने न देकर उसे किसी अन्य के गहने ले जाने बारे कहा गया। जिस पर उसने गहने लेने से इन्कार कर दिया। जिस पर कंपनी के प्रबंधक को इस बारे लिखित शिकायत की। लेकिन प्रबंधक की ओर से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उसे गहनों पर शक हुआ तो उसने किसी अन्य ज्वेलर से गहनों की जांच करवाई, तब पाया कि उक्त गहने सोने के न होकर किसी अन्य धातु के थे। उसने तुरंत आरोपी के कार्यालय में वापस जाकर शिकायत पत्र लिखा। जिसमें कहा गया कि लौटाए गए सोने के आभूषण उसके नहीं थे। प्रबंधक ने लौटाए गए सामान को स्वीकार कर लिया लेकिन उसे गहने नहीं मिल पाए। एसडीपीओ अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 23:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रखे सोने के आभूषणों को बदलने का आरोप #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar