Kaushambi : सराफा कारोबारी से लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली, लूट का माल बरामद
सदर कोतवाली के पइंसा नहर रोड पर रविवार देर शाम पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से लुटेरा हिमांशु पुत्र सुरेश यादव निवासी ताजपुर सगरा, थाना कुंडा प्रतापगढ़ घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। आरोपी 17 अगस्त को सराफा लूट कांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। फिलहाल उसके अन्य आरोपी फरार हैं। मंझनपुर कोतवाली के कोर्रों निवासी दीपक वर्मा 17 अगस्त की सुबह दुकान जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उनपर फायर को गहनों से भरा बैग लूट लिया। इसमें करीब 4.30 लाख के गहने होने की दावा किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस की जांच में बदमाशों के प्रतापगढ़ में होने की पुष्टि हुई। पुलिस इनकी तलाश में थी। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बदमाशों की लोकेशन लगातार ली जा रही थी। इनके मंझनपुर थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। शाम करीब साढ़े सात बजे कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से पइंसा नहर रोड पर घेरा बंदी कर ली। पुलिस को देखकर आरोपी ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उससे गिरफ्तार कर दिया गया है। उसके तीन साथी फरार हो गए हैं। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम हिमांशु पुत्र सुरेश यादव निवासी ताजपुर सगरा, थाना कुंडा प्रतापगढ़ है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, कारतूस और करीब दो किलो 650 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुआ है। फिलहाल उसका उपचार चल रहा है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 13:44 IST
Kaushambi : सराफा कारोबारी से लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली, लूट का माल बरामद #CityStates #Kaushambi #KaushambiEncounter #CrimeNews #SubahSamachar