Gorakhpur News: दूसरी शादी, फिर गर्भपात कराने का आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर जिले में गुलरिहा इलाके के एक गांव का निवासी युवक ने धोखे में रखकर दूसरी शादी कर ली। आरोप है कि दूसरी पत्नी का गर्भपात भी उसने करा दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद दूसरी पत्नी ने आरोपी युवक, उसकी मां, पिता, भाई पर जालसाजी, दहेज उत्पीड़न, गर्भपात कराने की धाराओं में केस दर्ज कराया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र निवासी युवक गांव के ही एक व्यक्ति के मुर्गी फार्म पर मजदूरी करता है। वह पहले से ही शादीशुदा है, जिससे चार बेटियां और एक बेटा है। लगभग एक वर्ष पहले पड़ोस के गांव की दूसरे समुदाय की तलाकशुदा महिला के संपर्क में आया। उसने महिला को धोखे में रखकर जिस मुर्गी फार्म पर मजदूरी करता था, उसे अपना बताकर झांसे में ले लिया। उसने स्वयं को भी अविवाहित बताया और किराए का कमरा लेकर महिला को रख लिया। लगभग छह माह पहले उसी कमरे में उस महिला की मांग में सिंदूर डाल कर शादी भी कर लिया। अपनी पहली पत्नी व पांचों बच्चों को लगभग छह माह पहले मायके पहुंचा दिया। इधर दूसरी पत्नी के तीन माह की गर्भवती होने पर 13 जनवरी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गया और पर्ची में लिखित रूप से अपने को पति बताते हुए महिला का गर्भपात करा दिया। पीड़िता के मुताबिक, वह मेडिकल कॉलेज में चार दिन तक भर्ती रही। लगभग चार दिन पहले आरोपी दूसरी पत्नी को अपने घर लाया। पड़ोसियों से इसकी जानकारी होने पर दो दिन पहले पहली पत्नी बच्चों के साथ घर पहुंची और सास, देवर व पति के साथ मिलकर दूसरी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी और घर से निकाल दिया था। इसके बाद पीड़िता ने केस दर्ज कराया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 14:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: दूसरी शादी, फिर गर्भपात कराने का आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Gorakhpur #SecondMarriage #Abortion #GorakhpurNews #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNews #SubahSamachar