Noida News: प्राधिकरण की जमीन को अपना बताकर कंपनी को बेचने का आरोप
76.80 लाख की धोखाधड़ी में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कीग्रेटर नोएडा। सेक्टर-142 कोतवाली पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण की जमीन को अपना बताकर कंपनी को बेचने के मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। निजी कंपनी के निदेशक ने करीब 76.80 लाख रुपये की धोखधड़ी करने का केस दर्ज करवाया है।सेक्टर-100 नोएडा निवासी प्रदीप सिंह का कहना है कि वह सिंह वाहिनी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। फरवरी 2024 में प्रॉपर्टी डीलर नरेंद्र लोहिया अपने कुछ साथियों के साथ उनके कार्यालय आए और एक जमीन का सौदा कराया। यह भूमि गांव नलगढ़ा में बताई गई। दोनों पक्षों के बीच 21 फरवरी 2024 को करीब 11.50 करोड़ रुपये में जमीन का सौदा तय हुआ था। पीड़ित की कंपनी ने अलग-अलग समय में करीब 76.80 लाख रुपये का भुगतान चेक और आरटीजीएस के माध्यम से किया। हालांकि, पीड़ित ने जब भूमि पर कार्य प्रारंभ किया तो नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। पता चला कि भूमि पूर्व में अधिग्रहित हो चुकी है। इसका मुआवजा भी आरोपियों के पूर्वज ले चुके हैं। जब आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने बहाने बनाने शुरू कर दिए और बाद में जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने कथित भूमि मालिक प्रवेश, विधा, सोनिका, परवीन डेविड, उर्मिला, सन्नी डेढ़ा और डीलर नरेंद्र लोहिया पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। सेक्टर-142 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 19:18 IST
Noida News: प्राधिकरण की जमीन को अपना बताकर कंपनी को बेचने का आरोप #AccusedOfSellingTheAuthority'sLandToACompanyByClaimingItAsHisOwn #SubahSamachar